फार्मा उद्योग में दस लाख का सामान स्वाह

बीबीएन— नालागढ़-बद्दी मार्ग पर स्थित बागबानियां में एक फार्मा उद्योग में अचानक आग लगने से दस लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया, जबकि करोड़ों रुपए की संपत्ति बचा ली गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब नौ बजे के बाद बागबानियां स्थित एक उद्योग में आग लग गई, जिसमें वहां रखे बिजली के पेनल, ट्रांसफार्मर सहित अन्य सामान जल गया। उद्योग प्रबंधन ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर इंचार्ज प्रकाश चंद टीम सहित मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण किया। फायर इंचार्ज बद्दी ने बताया कि आग लगने से दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि दो करोड़ की संपत्ति को बचा लिया गया।