फिर रामदास गुट की बनेगी प्रबंधन कमेटी

बिलासपुर, जुखाला— एशिया की सबसे बड़ी सहकारी सभा बीडीटीएस (दि ट्रक ऑपरेटर परिवहन सहकारी सभा) बरमाणा के चुनाव में इस बार भी स्व. रामदास ठाकुर के समर्थकों ने बाजी मारी है। साथ ही पूर्ण बहुमत का दावा भी कर दिया है। अब जल्द ही बरमाणा में एक मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें स्व. रामदास ठाकुर गुट प्रबंधक कमेटी बनाने के लिए अपना दावा प्रस्तुत करेगा। बीडीटीएस की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए जहां रामदास गुट के 10 सदस्यों ने जीत दर्ज की वहीं, वर्मा गुट के आठ सदस्यों ने अपने-अपने चुनाव क्षेत्र की सीटों पर कब्जा किया। जानकारी के मुताबिक बीडीटीएस की कुल 21 सदस्यीय सभा के चुनाव में तीन गुटों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। इनमें से स्व. रामदास ठाकुर समर्थक गुट हावी रहा। बाकी दोनों गुटों के मुख्य नेता तो अपनी हार तक नहीं बचा पाए। हालांकि विजयी रहे कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो किसी भी गुट से ताल्लुक नहीं रखते हैं। ऐसे में बहुमत को लेकर हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुरानी कार्यकारिणी के ही दोबारा सत्ता में काबिज होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। बीडीटीएस के चुनाव की प्रक्रिया शनिवार सुबह शुरू हुई। चुनाव में 49 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल 21 सदस्यीय सभा के तीन वार्डों से सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इनमें जबली वार्ड से सुरेश चौधरी, हरनोड़ा से हरविंद्र सिंह तथा बरमाणा से गंगा सिंह शामिल हैं। बाकी बचे 18 वार्डों में मतदान करवाया गया। सभा के सदस्यों की कुल संख्या लगभग 1900 है।

कहां से कौन-कौन जीता

चुनावों में बीडीटीएस के नयनादेवी वार्ड से रामकुमार विजयी रहे। तनबौल वार्ड में बाजी शेर सिंह ने मारी। छड़ोल वार्ड में तिकोने मुकाबले में राजेश विजयी रहे। कोठीपुरा वार्ड से जय सिंह ने जीत हासिल की। नम्होल वार्ड से रोशनलाल, धारटटोह से कुलदीप गौतम, जुखाला से निवर्तमान अध्यक्ष रमेश ठाकुर, बिलासपुर से विनय वर्मा, निहाल से चंदूराम ठाकुर, बिनौला से निवर्तमान महासचिव रजनीश ठाकुर, बैरी से राजेश, पंजगाईं से कमल किशोर, भगेड़ से कश्मीर सिंह, घुमारवीं से संतोष, कुठेड़ा से प्रदीप ठाकुर, भराड़ी से राकेश रॉकी, बरठीं से जीतराम गौतम व तलाई से पवन कौशल विजयी रहे हैं।