भक्तों से भरी ट्रैवलर पलटी

ऊना — होली मेला मैड़ी के सेक्टर लंबासैल में शनिवार देर रात टैम्पो टै्रवलर पलटने से तीन महिला श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अंब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर गंभीर रूप से घायल एक महिला को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है, लेकिन परिजन पंजाब स्थित निजी अस्पताल में ले गए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को नैहरियां में मैड़ी धार्मिल स्थल को रात 11 बजे जब श्रद्धालु एक ट्रैम्पो ट्रैवलर में जा रहे थे तो अचानक ही वाहन पलट गया। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए अंब अस्पताल पहुंचाया गया।