मंदिर से शिवलिंग हटाने पर मामला दर्ज

 नारायणगढ़ के घड़ौली में तीन युवकों के खिलाफ शिकायत

नारायणगढ़ —  उपमंडल नारायणगढ़ के गांव घड़ौली में पंच अनिल कुमार पुत्र बिल्लू राम की शिकायत पर थाना शहजादपुर में गांव ही के तीन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। अनिल कुमार ने थाना शहजादपुर में शिकायत दी थी कि हमारे गांव में सन् 1980 से एक मंदिर बना हुआ है, जिसमें शिवजी, हनुमानजी, काली माता तथा रविदास मंदिर स्थित हैं। इस मंदिर को गांव के ही फौजी मोहन लाल पुत्र निरंजन सिंह जो कि अब कालोनी कलरेहडी अंबाला में रहते हैं, ने गांव वालों के सहयोग से बनाया था, यह मंदिर इस समय पूरे गांव का सार्वजनिक है। इस मंदिर में फौजी मोहन लाल ने गांव के ही रामकुमार उर्फ कोरा पुत्र नानकचंद  को पूजा पाठ करने के लिए रखा हुआ है। आरोप है कि दिनांक 24 मार्च रात के समय फौजी मोहन लाल, रामकुमार उर्फ कोरा, सुरेश कुमार उर्फ टूटू ने बिना गांव वालों को बताए उपरोक्त मंदिर से शिवलिंग को उठाकर बाहर रख दिया और मंदिर में बाबा रामपाल की फोटो रखने की कोशिश की, क्योंकि फौजी मोहन लाल बाबा रामपाल का अनुयायी है। अनिल का कहना है कि इन लोगों ने हमारी हिंदु भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । शिकायत कर्ता के समर्थन में गांव की पंचायत तथा ग्रामवासी भी थाने में पहुंचे। शिकायत को लेकर दोनों पक्षो में पंचायत भी हुई,  लेकिन फैसला नहीं हो सका। शहजादपुर पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर उपरोक्त तीनों के खिलाफ धारा-295, आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है।