मनसा देवी में श्रद्धालुओं का तांता

पंचकूला में नवरात्र पर गउओं को चारा खिलाने को उमड़ेंगे भक्त

पंचकूला  – श्रीमाता मनसा देवी परिसर के पास बनी गउधाम में नवरात्र पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ेगी। गउशाला ट्रस्ट में गउओं को चारा खिलाने के लिए वैसे तो रोजाना सैंकड़ों लोग आते हैं, लेकिन विशेष त्यौहारों के मौकों पर यह संख्या तीन से चार गुणा बढ़ जाती है। श्रद्धालु गउओं को प्रसाद, गुड़, आटा, चारा, खिलाने और मासिक व वार्षिक दान भी करते हैं। ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल, चेयरमैन संजीव गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, उपप्रधान केवल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार भौजिया ने बताया कि रोजाना गउओं को 150 से 200 क्विंटल चारा खिलाया जा रहा है और चार से पांच हजार टन तूड़ी हर वर्ष गउओं के लिए खरीदी जा रही है। 25 लाख रुपए तूड़ी प्रतिवर्ष खर्च किए जा रहे हैं, जबकि हरे चारे का खर्च इससे कई गुणा अधिक है। एक बाड़े में 150 से 200 गउओं को रखा है। गउशाला में ट्रस्ट की ओर से हर महीने 18 से 20 लाख रुपए का खर्च किया जा रहा है। गउओं के लिए डाक्टर एवं दो फार्मासिस्ट रखे गए हैं, जोकि बीमार होने पर गउओं का इलाज करते हैं और रूटीन चैकअप भी किया जाता है। इसके अलावा सरकारी डाक्टर भी आकर गउओं की जांच करते हैं। इस अवसर पर हरगोबिंद गोयल, सतपाल सिंगला, भूपिंद्र गोयल, मिठुन लाल सिंगला, हरीश गोयल, सतीश सिंगला, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, अशोक गर्ग, अंशु अग्रवाल, वेदप्रकाश गर्ग, अजय गर्ग, केवल गर्ग, पीसी गुप्ता, दीपक बंसल भी उपस्थित थीं।