मास्टर कुकरेजा को बेस्ट क्यूट बेबी का खिताब

चंबा – ब्रेनो किडस प्ले स्कूल चंबा में रविवार को पांचवां ग्रेजुएशन- डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिला योजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्य ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान बेबी अग्रवाल को बेस्ट हंसमुख का खिताब दिया गया। बेस्ट करली हेयर बेबी शर्मा और बेस्ट क्यूट बेबी का खिताब मास्टर कुकरेजा को दिया गया। बेस्ट फादर नितिन शर्मा और एक्टिव मदर का खिताब नेहा कुकरेजा को मिला। इस दौरान स्कूल के नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। स्कूल के नौनिहालों ने तेनू काला चश्मा, बापू सेहत के लिए व बार्बी गर्ल गीतों पर खूब धमाल मचाया। समारोह में बेबी शो का आयोजन भी किया गया। जिला योजना अधिकारी वीरेंद्र आर्य ने अपने संबोधन में नौनिहालों की बेहतरीन प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के नौनिहाल की कल देश का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने नौनिहालों से चित लगाकर पढ़ाई करने का आहवान किया। उन्होंने बेहतरीन शैक्षणिक माहौल और नौनिहालों के सर्वागीण विकास हेतु स्कूल प्रबंधन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन के सिलसिले की जमकर तारीफ  की। इससे पहले स्कूल के संस्थापक सुरेंद्र शर्मा व प्रबंधक कंचन शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। संस्थापक सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रबंधक कंचन शर्मा ने स्कूल की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अलावा काफी तादाद में अभिभावक मौजूद रहे।