यमुनानगर में याद किए शहीद-ए-आजम

यमुनानगर —  नेहरू युवा केंद्र, यमुनानगर द्वारा ग्रामीण युवती विकास मंडल एवं युवा विकास मंडल, अर्जुन माजरा के सहयोग से गांव अर्जुन माजरा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक डा. जीएस बाजवा के प्रतिनिधि लेखाकार अमरजीत शर्मा ने कहा कि उमर के उस पड़ाव में जहां से लोग अपने जीवन के भावी स्वपन देखते हैं, वहां भारत माता के इन सपूतों ने आजादी से मोहब्बत करके मौत को अपनी दुल्हन बना लिया। आज के युवाओं को इस आजादी की धरोहर कर संभाल कर रखने की जरूरत है। इस अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा इन महान शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। इस अवसर पर  राम कुमार, ग्राम पंचायत सुखदेव सैणी, अमरनाथ, कस्तुरा, सुमित, ओम प्रकाश,सोनिया,  रुबी, श्वेता, मंदीप, साहिल, गौरव, रजनी, रुबी, नेहा, कोमल, सपना एवं युवा मंडलों से जुडे़ 80 से अधिक युवक एवं युवतियां उपस्थित थीं।