रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे दोनों देश

वाशिंगटन — भारत और अमरीका ने दक्षिण एशिया में समुद्री सुरक्षा एवं आतंक निरोधक उपायों सहित अपने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की समीक्षा की है। इस सहयोग को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के इरादे का इजहार किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन में अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस से मुलाकात की। दोनों में भारत अमरीकी रक्षा सहयोग पर बातचीत हुई। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टर जैफ डेविस ने बताया कि श्री डोभाल और श्री मैटिस ने भारत अमरीका संबंधों के महत्त्व और अंतरराष्ट्रीय कानूनों एवं सिद्धांतों को बनाए रखने में दोनों देशों के सहयोग की भूमिका पर चर्चा की। श्री डेविस ने कहा कि श्री मैटिस ने दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों की सराहना की।