रिटायर हो गए, पर पक्की नौकरी आज तक नहीं मिली

बड़सर —  पंचायतों में नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हजारों चौकीदारों के लिए सरकार कोई ठोस पालिसी नहीं बनाई पाई है। पंचायतघरों की सेवा करते करते कुछ लोग 50 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं, तो कुछ लोग पालिसी बनने का इंतजार करते-करते रिटायर हो गए। सरकार की अनदेखी के चलते यह वर्ग सरकार से खफा है। चौकीदार जिला संघ के अध्यक्ष करतार सिंह ने बताया कि प्रदेश भर की पंचायतों में करीब 3200 पंचायत चौकीदार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पंचायत चौकीदारों में कुछ लोग अढ़ाई दशक से भी ज्यादा समय से पंचायतघरों में देखभाल व अन्य कार्य कर रहे हैं। सरकार द्वारा इसकी एवज में उन्हें मात्र दो हजार रुपए ही दिए जा रहे हैं। लिहाजा चौकीदार संघ ने सरकार का चेताया है कि यदि शीघ्र ही चौकीदारों के लिए कोई पालिसी नहीं बनाई गई तो चौकीदार संघ आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने को मजबूर हो जाएगा। इस अवसर पर राकेश कुमार, रमेश चंद, गुरबचन सिंह, कर्मचंद, ओंकार चंद, रमेश कुमार, कलावती, अमृति देवी, बलवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।