रूसा के पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत पांचवें सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर किया है। विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा की ओर से पांचवें समेस्टर के 32 हजार के करीब छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। छात्रों का यह परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे छात्र अपनी ऑनलाइन आईडी से चैक कर सकते हैं। एचपीयू ने 11 अप्रैल से रूसा के छठे समेस्टर का परीक्षाएं शुरू करनी हैं। इसी को लेकर पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम तय समय अवधि के बीच घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा रूसा पांचवें समेस्टर के सभी छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है, या किसी विषय के अवार्ड पेंडिंग हैं, तो वे सभी छात्र अपने-अपने कालेज में बने रूसा सैल के समक्ष अपनी समस्या रख सकते हैं। जो खामियां कालेज स्तर पर रही हैं, उनका सुधार कालेज स्तर पर ही होगा, जबकि विश्वविद्यालय स्तर पर रही खामियों का सुधार एचपीयू प्रशासन द्वारा प्राचार्य की शिकायतों पर किया जाएगा।