वर्दी के लिए स्कूल दें छात्रों का ब्यौरा

शिमला  —  शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्रों को महात्मा गांधी वर्दी योजना व मुख्यमंत्री वर्दी के तहत स्कूलों में वर्दी समय पर मुहैया कराने के लिए कमर कस ली है। विभाग की ओर से सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि कक्षा वार सभी छात्रों का ब्यौरा विभाग को देना होगा। साथ ही यह भी बताना होगी कि किस कक्षा में कितने छात्र और कितनी छात्राएं इनरोल हैं। विभाग ने इस संबंध में प्रारंभिक व उच्च शिक्षा उपनिदेशकों को आदेश जारी कर, उन्हें जल्द से जल्द यह ब्यौरा जिला स्तर पर तैनात किए संबंधित अधिकारियों को देने को कहा गया है। सही समय पर वर्दियों का वितरण करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से हर जिला में इनडेंटिंग अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है। दरअसल महात्मा गांधी वर्दी योजना के तहत छठी से दसवीं तक निःशुल्क वर्दी देने का प्रावधान है, जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा के तहत यह वर्दी मुख्यमंत्री वर्दी योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके चलते पहली से पांचवीं और छठी से 12 वीं कक्षा तक के छात्रों का ब्यौरा देने को कहा है।