वित्त आबंटन में हो रहा पक्षपात

शिमला – एचपीपीजीटीवी (हिमाचल प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ) के पदाधिकारियों ने निदेशालय में पिछले कई वर्षों से वित्त आबंटन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों पर पक्षपात पूर्ण तरीके से बजट आबंटन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी अपने चहेतों को तो दूसरे ही दिन बजट जारी कर देते हैं, परंतु दूरदराज इलाकों में कार्यरत अध्यापकों एवं कर्मचारियों को किसी भी तरह का बजट नहीं देते हैं। प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, वित्त सचिव रामलाल एवं मोहन शर्मा ने कहा कि 25 मार्च बजट आबंटन की अंतिम तिथि है, परंतु अभी एमआर (चिकित्सा भत्ता) एवं यात्रा भत्ते के लिए बजट नहीं दिया गया है।