सड़कों-बस स्टैंड की भी लें सुध

चंबा – चंबा सहित इसके साथ लगते चार किलोमीटर के दायरे में आने वाले सड़क मार्गों की बदत्तर हालात पर राजपूत कल्याण सभा ने चिंता व्यक्त की है। रविवार को होटल जिम्मी में आयोजित की गई कल्याण सभा की बैठक में सड़कों की बदत्तर हालात के साथ खड्ड बन चुके चंबा के पुराने बस स्टैंड की भी सुध लेने की मांग की है। इसके साथ ही तीन माह से तैयार नए बस स्टैंड को जल्द जनता को समर्पित करने की मांग उठाई है। सभा के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सभी सदस्यों ने चंबा अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद भरे जाने पर प्रदेशर सरकार के साथ उपायुक्त का धन्यवादा किया। बैठक में सभा ने जाति आधार पर नहीं ब्लकि आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही अगले रविवार को राजनगर के पुखरी में होने वाली बैठक में बैठक में सभी राजपूतों से भाग लेने की अपील की। ताकि विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श कर आगामी रणनीति बनाई जाए। इस मौके  पर ब्रिगेडियर  आर एस जंबाल, तेज सिंह जसरोटिया, तेज सिंह,  शक्ति सिंह, मोहिंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह व शमशेर सिंह सहित सभा के कई सदस्य मौजूद रहे।