सर्वेक्षक संघ का सम्मेलन पांच को

बिलासपुर – लोक निर्माण विभाग सर्वेक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पांच मार्च को अराजपत्रित कर्मचारी संघ भवन बिलासपुर में होगा। संघ के प्रदेश उपप्रधान संजीव शुक्ला ने बताया कि इस सम्मेलन में संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव करवाए जाएंगे तथा सर्वेक्षकों की समस्याओं पर भी मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत सर्वेक्षकों को एक ही विभाग में होने के बावजूद अलग-अलग वेतनमान दिया जा रहा है। ज्यादातर सर्वेक्षकों को ग्रेड-पे 2400 रुपए दिया जा रहा है, जबकि कुछ को 3800 रुपए ग्रेड-पे दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में  पुरानी पेंशन स्कीम को शुरू करवाने के बारे में रणनीति बनाई जाएगी।