सांसद की गुंडागर्दी

( भीम सिंह महादेव, मंडी )

महाराष्ट्र की उस्मानाबाद सीट से सांसद गायकवाड़ ने सीट को लेकर हुई कहासुनी के बाद एयर इंडिया के कर्मचारी की सैंडल से पिटाई कर दी। इस तथाकथित जनप्रतिनिधि के ऐसे व्यवहार की जितनी भर्त्सना की जाए, उतनी कम। इस घटना को लेकर गायकवाड़ ने खुद हेकड़ी दिखाते हुए कबूल किया था कि उन्होंने एयर इंडिया कर्मचारी को 25 बार सैंडल से पीटा। उसके बाद उसने यहां तक कहा कि इस घटना का उन्हें जरा भी अफसोस नहीं है और वह कर्मचारी से किसी भी हालत में माफी नहीं मांगेगा। इसके बाद मारपीट करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हैरानी होती है देखकर कि कुछ लोग जनता की सेवा के लिए राजनीति के क्षेत्र में आते हैं और सत्ता उनका इतना दिमाग खराब कर देती है कि वे उसी जनता से बदसलूकी करने से भी गुरेज नहीं करते। इसी कारण पिछले कुछ समय में सांसदों, विधायकों या मंत्रियों द्वारा सामान्य आदमी या कर्मचारी-अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इन बिगड़ैल और गैर जिम्मेदार लोगों के प्रति कानूनी प्रावधानों को कड़ा किया जाना चाहिए। होना तो यह चाहिए कि जो नेता इस तरह के व्यवहार के दोषी पाए जाते हैं, उन्हें सख्त सजा के साथ चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाए। अब  हमें भावी राजनीति को साफ-सुथरा बनाने के लिए भी विचार करना होगा। इसके तहत उन्हीं लोगों को राजनीति में आने का मौका दिया जाए, जो वास्तव में जनता की सेवा, उसके दुख दर्द को महसूस करते हुए राहत बनने के काबिल हों।