सेमिनार 25 को

शिमला – वैटरिनरी फार्मासिस्ट कर्मचारी महासंघ मंडी में 25 मार्च को सेमिनार का आयोजन करेगा। प्रदेश पशुपालन विभाग में कार्यरत पंजीकृत पशु औषधियोजकों, पशुपालन सहायकों, मुख्य पशु औषधियोजकों और सेवानिवृत्त पैरा वैट्स, पंचायत पशु सहायकों और अन्य पंजीकृत पैरा वैट्स के लिए प्रदेश राज्य सह पशु चिकित्सीय परिषद द्वारा इस राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। मंडी मे होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा करेंगे। संघ के राज्य प्रेस सचिव राजेश टैमटा ने बताया कि सम्मेलन में पैरा वैट्स के साथ वैटरिनरी फार्मासिस्टों और पशुपालक सहायक के पदनाम बदलने, मुख्य वैटरिनरी फार्मासिस्ट की ग्रेड-पे तथा भ्रमण फीस में बढ़ोतरी आदि पर चर्चा की जाएगी।