सेवा विस्तार के साथ बने स्थायी नीति

चंबा – पीरियड बेस्ड स्कूल टीचर एसोसिएशन चंबा की बैठक का आयोजन रविवार को जिला मुख्यालय में किया गया। एसएमसी अध्यक्ष नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में एसएमसी शिक्षकों को आ रही विभिन्न तरह की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने एसएमसी शिक्षकों को समय पर सेवा विस्तार न मिल पाने पर नाराजगी जाहिर की है। अध्यक्ष नरेंद्र ने कहा कि शिमला के पीटरहॉफ में हुए यूनियन के राज्य सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्थापित किए गए एसएमसी शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इसे लेकर किसी तरह की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि एसएमसी शिक्षकों का सेवा विस्तार भी खत्म होने को है, लेकिन सरकार की ओर से इसे बढ़ाने पर भी कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द ही उनका सेवा विस्तार बढ़ाने के साथ एसएमसी शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाई जाए, ताकि प्रदेश में सेवाएं दे रहे चार हजार एसएमसी शिक्षकों को राहत मिल सके। बैठक में जिला व ब्लॉक डेलीगेट्स की बैठक 11 मार्च को करने का निर्णय लिया है। उन्होंने  जिला व ब्लॉक डेलीगेट्स से 11 मार्च को निर्धारित की गई बैठक में भाग लेने की अपील की है। इस मौके पर महासचिव शुक्रदीन, अनिल शर्मा, ललित, हंस, राकेश, विनोद, सन्नी, विरेंद्र, मनजीत, अमित सहित 70 के करीब एसएमसी शिक्षक मौजूद रहे।