सोलन के गड़ौण में घर राख

बीबीएन, रामशहर — सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के गड़ौण गांव में एक घर में शनिवार को आग लग गई, जिससे घर में रखा घरेलू सामान व गहने जल गए। आग लगने से करीब 35 लाख रुपए नुकसान का आकलन लगाया गया है, जबकि 70 लाख रुपए की संपत्ति को बचा लिया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढे़ आठ बजे रामशहर से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित गड़ौण गांव में चमन लाल और हरिंद्र कुमार के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से घरेलू सामान सहित गहने व नकदी जलकर राख हो गए। आग घर की दूसरी मंजिल पर लगी, जिसमें चमन और हरिंद्र रहते थे, जबकि निचली मंजिल में दुकानें बनी हुई थी, जिन्हें बचा लिया गया है। अग्नि पीडि़तों को प्रशासन की ओर से दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत दी गई। फायर अधिकारी हितेंद्र कंवर ने बताया कि आग लगने से करीब 35 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया, जबकि 70 लाख की संपत्ति को बचा लिया गया।