स्पेशल विंटर स्कूल का समापन

शिमला — प्रदेश विश्वविद्यालय के साप्ताहिक स्पेशल विंटर स्कूल का शनिवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. गीरिजा शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्राचीन ग्रन्थों व साहित्य में मानवीय मूल्यों का ज्ञान प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध मूल्य-शिक्षा में समयानुसार सुधार कर इसे आधुनिक परिवेश में अपनाया जा सकता है। प्रो. शर्मा ने उपभोगवादी संस्कृति में तकनीक का समझदारी से लाभ उठाने के प्रति सचेत किया। इस दौरान प्रो. किरण रेखा निदेशक मानव संसाधन विकास केंद्र, प्रो. किरण रेखा, प्रो. नैन सिंह व डा. अनिता शर्मा ने भी विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में नौ राज्यों से 22 प्रतिभागी भाग ले रहे थे।