स्मार्ट फोन पर करें लैंडलाइन की कॉल

शिमला — बीएसएनएल ने लैंडलाइन सेवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उपभोक्ताओं के लिए एक नई सुविधा का आरंभ किया है। शुक्रवार को बीएसएनएल ने एलएफएमटी (लिमिटेड फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी) नामक सेवा का शुभारंभ किया। इसके तहत बीएसएनएल लैंडलाइन ब्रॉडबैंड उपभोक्ता अब अपने स्मार्ट फोन से लैंडलाइन पर कॉल कर सकता है और कॉल प्राप्त भी कर सकता है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने कहा कि उपभोक्ता अपने घर पर ब्राडबैंड के वाई-फाई से एंड्रॉयड स्मार्टफोन से जुड़ जाएगा। इसके लिए उपभोक्ता को गूगल प्ले स्टोर से ज्योपर एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। एप्लीकेशन डाउनलोड के बाद  उपभोक्ता को नया स्टैटिक आईपी मुफ्त प्रदान किया जाएगा और साथ ही उसे एक नया नंबर 0177 2999 333 (शिमला के उपभोक्ता) दिया जाएगा। उपभोक्ता को बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र में इस सेवा के लिए आवेदन करना होगा और सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए ngn.bsnl.co.in पर लॉग इन करना होगा। वहीं उपभोक्ताओं की मांग पर प्लान-175 की वैलिडिटी को अब 22 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया गया है।