होली में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

होली —  उपमंडल के होली स्थित हेलिपैड ग्राउंड पर सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया। इस मौके पर जीएमआर की बजोली-होली परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसपी बसंल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि पंचायत समिति सदस्य कुठेहड-होली अनूप कुमार व गैमन इंडिया के पीएम एचआर कप्लेश भी इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 36 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच सुटकर और अंदलाग्रां की टीम के बीच खेला गया। सुटकर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 124 रनों का विशाल लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम के समक्ष रखा। सुटकर की ओर से हेमराज ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए अर्द्वशतक लगाया। टीम ने महज दो विकेट ही खोए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंदलाग्रां की टीम 70 रनों पर ही ढेर हो गई। उधर, इससे पूर्व टूनामेंट का शुभारंभ करने पहंचे प्रोजेकट डायरेक्टर एसपी बसंल ने आयोजकों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।