12 कालेजों में आज से फ्री स्पोकन ट्यूटोरियल कोर्स

शिमला —  प्रदेश के छात्रों के आईटी और सॉफ्टवेयर से जुड़े स्किल को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रदेश के 12 कालेजों में फ्री सॉफ्टवेयर सर्टिफिकेट प्रोग्राम छात्रों के लिए शुरू कर रही है। इन कालेजों की फेहरिस्त में चंबा, चुवाड़ी, हमीरपुर, बड़सर, नादौन, कुल्लू, संजौली, धर्मशाला, देहरी, रिकांगपिओ और मंडी शामिल हैं। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से शिक्षण संस्थानों में स्पोकन ट्यूटोेरियल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। प्रदेश के संस्थानों में ये कोर्स आईआईटी बाम्बे द्वारा निःशुल्क चालाया जाएगा। जिन भी संस्थानों द्वारा ये कोर्स शुरू किए जाने हैं, उन्हे ट्रेनिंग 15 से 30 मार्च तक आईआईटी बाम्बे द्वारा दी जाएगी। नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के तहत यह कोर्स शुरू होगा।  कोर्स के तहत सी जावा, ऑफ पीएचपी  माइ एक्सक्यूल, लीवर ए आफिस सूट सहित आईटी और सॉफ्टवेयर से जुड़े अन्य विषय छात्रों को पढ़ाए जाएंगे। कार्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी छात्रों को मुहैया होंगे।