14 साल हुए, अब तो पक्का कर दो

पैट ने 31 मार्च से पहले रेगुलर करने को लगाई गुहार

शिमला  – प्राथमिक सहायक शिक्षकों ने राज्य सरकार से नियमितीकरण की मांग उठाई है। शिक्षकों ने सरकार से वर्ष 2016 की बजट घोषणा के तहत 31 मार्च तक नियमित करने की गुहार लगाई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह हिमराल ने कहा कि 14 साल की नियमित सेवाओं के बाद भी उन्हें नियमित नहीं किया गया है,  जिससे शिक्षकों में भारी निराशा है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश के 3406 शिक्षक पात्रता पूरी करते हैं। शिक्षकों ने वर्ष 2016 में प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया है। उन्होंने दावा किया कि सर्वोच्च न्यायालय में भी मामले पर से स्टे हट गया है। ऐसे में सरकार को सभी शिक्षकों को नियमित कर देना चाहिए। अध्यक्ष नारायण सिंह हिमराल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 2003 से लेकर 2007 तक प्रदेश में पैट शिक्षकों की नियुक्ति की थी, उन्हें राज्य के दूरदराज के स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी थी, वहां नियुक्तियां दीं और ये नियुक्तियां रोस्टर के मुताबिक की गईं। उनका कहना है कि आज 14 साल हो गए, लेकिन पैट शिक्षक नियमित नहीं हो पाए हैं, जबकि ये शिक्षक  स्कूलों में नियमित तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। संघ के अध्यक्ष ने सरकार से आग्रह किया है कि 30 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में पैट शिक्षकों को नियमित किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भी इस संबंध में शिक्षकों को आश्वास्त कर चुके हैं कि जल्द ही पैट शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। हिमराल ने दावा किया है कि सर्वोच्च न्यायालय से मामले पर स्टे हट गया है और  प्रदेश सरकार शिक्षकों को नियमित कर सकती है। इसके चलते हाल ही में सरकार ने शिक्षकों के मामले पर समीक्षा बैठक की और विधि विभाग से भी मामले पर विचार-विमर्श किया। हिमराल ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि पैट शिक्षकों को पीटीए और पैरा से न जोड़ा जाए।