28 से मौसम खराब

उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार

शिमला — प्रदेश में फिर से मौसम में करवट का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में 28 मार्च से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई हैं, जो क्रम 31 मार्च तक जारी रहेगा। विभाग की मानें तो मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 30 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि 31 मार्च को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश की उम्मीदें जताई जा रही हैं। प्रदेश में  शनिवार को मौसम शुष्क बना रहा और शनिवार को भी समूचे प्रदेश में धूप खिली रही, जिससे प्रदेश के कई क्षेत्रों के तापमान में इजाफा आया है। शनिवार दोपहर बाद शीत लहरों के चलने से कई क्षेत्रों में अधिकतम पारा लुढ़का है। अधिकतम तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट आई है। शिमला, कल्पा व भुंतर के पारे में उछाल आया है, जबकि सुंदरनगर, ऊना और नाहन के पारे में गिरावट आई है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23.1, सुंदरनगर में 30.2, भुंतर में 29.6, कल्पा में 18.6, ऊना में 33.8, नाहन में 28.9 और सोलन में 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 मार्च को फिर से बारिश-बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 31 मार्च से मौसम करवट लेगा।

सेब पर भारी मौसम में करवट

प्रदेश में मौसम की करवट सेब पर भारी पड़ सकती है। राज्य के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर सेब के पौधों में पीक स्टेज शुरू हो चुकी है। ऐसे में मौसम में करवट फूल से फल की प्रक्रिया पर भारी पड़ सकती है।