31 से पहले निपटाओ अधूरे काम

सेके्रटरी हैल्थ के टांडा मेडिकल कालेज प्रशासन को कड़े निर्देश

 टीएमसी— डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में जो भी अधूरे काम हैं, वे इसी फाइनांशियल ईयर में पूरे हो जाने चाहिएं। ये कड़े निर्देश सेक्रेटरी हैल्थ की ओर से टीएमसी प्रशासन को दिए गए हैं। सेके्रटरी हैल्थ प्रबोध सक्सेना ने शिमला में टीएमसी प्रशासन की अर्जेंट मीटिंग बुलाई थी। इसमें टीएमसी के प्रिंसीपल डा. रमेश भारती, एडिशनल डायरेक्टर मधु चौधरी, एमएस डा. वाईडी शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे। सूत्र बताते हैं कि बैठक में सेक्रेटरी हैल्थ ने जहां अधूरे काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, वहीं कुछ बातों को लेकर बैठक में मौजूद टीएमसी प्रशासन के नुमाइंदों को खरी-खोटी भी सुनाई। उन्होंने टीएमसी में चल रहे कामों को ब्यौरा लिया और कुछ काम जो किसी कारणवश लटक गए हैं, उसे लेकर उन्हें अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। उन्होंने दोटूक कहा है कि 31 मार्च से पहले सारे काम हो जाने चाहिएं। उन्होंने टीएमसी के बड़े प्रोजेक्टों मदर एंड चाइल्ड हास्पिटल, बर्न यूनिट, मेंटल हास्पिटल और ट्रॉमा सेंटर का स्टेटस मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूछा। सुपर स्पेशियलिटी के मुद्दे पर सेक्रेटरी ने कहा है कि इसे सुचारू रूप से चलाया जाए। सीनियर रेजिडेंट के जो पद खाली चल रहे हैं, उसके बारे में सरकार से बात की जाएगी। वहीं सुपर स्पेशियलिटी में वोल्टेज की समस्या को लेकर निर्देश दिए कि यहां एक और जेनरेटर की व्यवस्था करवाई जाए।

सुलभ शौचालय क्यों नहीं चालू

बैठक में बंद पड़े सुलभ शौचालय के मुद्दे पर सेक्रेटरी ने पूछा कि जब यह पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है, तो इसे क्यों नहीं चलाया जा रहा। उन्होंने टीएमसी प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जल्द इसे चालू करवाया जाए।