45 दिन में उद्योग ओके

हरियाणा में नए कारखाने बनाने की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मिलेगी एनओसी

चंडीगढ़ —  हरियाणा में नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपतियों को सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए 45 दिनों के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा, यदि कोई उद्योगपति औपचारिकता पूरी नहीं कर पाता है तब भी विभाग द्वारा 46 वें दिन उसे अस्थाई एनओसी जारी करके उद्योग स्थापित करने की दिशा में प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। फरीदाबाद में पीएचडी चैंबर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं एचएसआईआईडीसी के संयुक्त तत्त्वावधान में 24 से 28 मार्च, 2017 तक चलने वाले हरियाणा इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो, हाईटैक्स के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए हुए उद्योगपतियों को दी। इस एक्सपो का उद्घाटन हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने किया। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों की सुविधा तथा उनकी मांग के अनुसार औद्योगिक नीति में बदलाव करने के लिए हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले पचास वर्षों के दौरान जहां केवल सात राष्ट्रीय राजमार्ग हरियाणा की सीमा को छूकर निकलते थे, वहीं पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान इनकी संख्या बढ़कर 15 तक पहुंच गई है। इससे पहले उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह ने औद्योगिक विकास पर प्रस्तुति दी। इस अवसर एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल, एचएसआईआईडीसी के स्वतंत्र निदेशक एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जैन, पीएचडी चैंबर ऑफ कॅमर्स एंड इंडस्ट्री की हरियाणा कमेटी के को-चेयरमैन सिद्धार्थ मोदी, चैंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल खेतान, पीएचडी चैंबर के महासचिव सौरव सान्याल ने भी संबोधित किया।