60 वर्ष में रिटायर हों चौकीदार

चंबा – पंचायत चौकीदार यूनियन चंबा जिला इकाई की रविवार को मुख्यालय में संपन्न बैठक में सरकार से जल्द स्थायी नीति का निर्धारित कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई गई। बैठक में वक्ताओं ने मांग की है कि एक से आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले पंचायत चौकीदार को अंशकालिक, आठ से पंद्रह वर्ष पूर्ण करने वाले को दिहाड़ीदार और पंद्रह वर्ष से पूर्ण करने वालों को नियमित किया जाए। बैठक में वक्ताओं ने सेवानिवृत्त की आयु बढ़ाने की मांग भी उठाई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान केहर सिंह ने की। केहर सिंह ने बताया कि 18 मार्च को सरकार के साथ शिमला में हुई वार्ता के दौरान पंचायत चौकीदारों के लिए ठोस नीति बनाने का आश्वासन सरकार की ओर से मिला है। उन्होंने कहा कि इस आश्वासन के बाद पंचायत चौकीदारों को भविष्य संवरने की उम्मीद जगी है। उन्होंने सरकार से जल्द आश्वासन को हकीकत का रंग देते हुए पंचायत चौकीदार की सेवाओं को नियमित करने की दिशा में कारगर कदम उठाने को कहा। उन्होंने पंचायत चौकीदारों की सेवानिवृत्त आयु को साठ वर्ष करवाने की मांग भी की है। बैठक में पंचायत चौकीदारों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही यूनियन की सदस्यता बढ़ाने का फैसला भी लिया गया। बैठक में यूनियन के ओम प्रकाश, सुल्तान सिंह, जगदीश, शेर सिंह, रणजीत, बहादुर सिंह व नर सिंह सहित अस्सी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।