अब शिमला से हो सकेंगी नियमित उड़ानें

1980 रुपए में दिल्ली तक का सफर, हवाई सेवा देने के लिए डेक्कन भी राजी

शिमला— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिजनल कनेक्टिविटी कार्यक्रम के तहत शिमला से उड़ान का शुभारंभ करेंगे। खास यह कि शिमला से दिल्ली की उड़ान के लिए कोई भी पैसेंजर 1980 रुपए खर्च करके कीमती समय की बचत कर सकता है। जानकारी मिली है कि एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयरवेज के साथ ही डेक्कन एयरवेज भी शिमला से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करने के लिए सहमत हो गया है। लिहाजा मई महीने से यहां से दो उड़ानें हर दिन शुरू हो सकती हैं। उधर, प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया, केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय के आला अधिकारी जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर डेरा डाले हुए हैं। एसपीजी के अधिकारियों ने भी जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट का जायजा लिया है। आसपास के क्षेत्रों की भी सुरक्षा व्यवस्था जांची जा रही है। अभी तक दिक्कत यही थी कि शिमला एयरपोर्ट में एटीआर-42 में 33 पैसेंजर तो आ सकते थे, मगर वापसी में 15 पैसेंजर ही जा सकते थे। इसी वजह से डेक्कन एयरलाइंस ने दिक्कतें सुझाई थीं, मगर अब केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से बैठकों के बाद ये दिक्कतें अब खत्म होने जा रही हैं।  इससे पूर्व एयर इंडिया व एएआई की टीम ने शिमला एयरपोर्ट को नियमित उड़ानों के लिए सही करार दिया है। यही नहीं, एटीआर-42 की टेस्ट फ्लाइट भी सही रही थी। शिमला एयरपोर्ट देश में ऐसा पहला हवाई अड्डा है, जिसकी वजह से हिमाचल की राजधानी शेष विश्व से एयर कनेक्टिविटी से अलग-थलग पड़ी है। हालांकि यहां नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स तो आती हैं, मगर शेड्यूल्ड नहीं।

प्रधानमंत्री कर सकते हैं एम्स हाइड्रो कालेज का शिलान्यास

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को बिलासपुर में प्रस्तावित एम्स और यहीं के बंदलाधार पर मंजूर हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का नींव पत्थर भी रख सकते हैं। उक्त दोनों बड़े संस्थानों के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है, लेकिन अरसे से शिलान्यास की राह ताक रहे हैं।