अमला पर राणा-बटलर भारी

आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस की पंजाब पर आठ विकेट से धमाकेदार जीत

इंदौर- आईपीएल-10 के 22वें मैच में गुरुवार को नितीश राणा और जोस बटलर की धमाकेदार पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से मात दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  ओपनर हाशिम अमला के शतक की मदद से 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। अमला ने 60 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और छह गगनचुंबी छक्के जमाए। 199 रन के बड़े लक्ष्य को मुंबई के बल्लेबाजों ने दो विकेट खोकर 15.3 ओवर में ही पा लिया। नितीश राणा ने एक बार फिर मोर्चा संभालते हुए मुंबई को जीत दिलाई। राणा ने 34 गेंदों में नाबाद 62 रन ठोंके, जिसमें सात छक्के शामिल रहे। राणा के साथ बटलर ने भी खूब हमला बोला, बटलर ने 37 गेंदों में 77 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इसके अलावा हार्दिक पांडया चार गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले अपना पहला मैच खेल रहे शॉन मार्श 22 ने हाशिम अमला के साथ मिलकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को सधी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। मार्श अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे, लेकिन 26 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद रिद्धिमान साहा नौ, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल 40 रन बनाकर बोल्ड हुए। मार्क्स स्टोनिस एक रन बनाकर आउट हुए। अमला 104 रन पर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से मैक्लेगन को दो, जबकि क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिले।