आज जमा दो के रिजल्ट की आस

सभी संकायों का एक साथ निकाला जाएगा परीक्षा परिणाम

धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो का परीक्षा परिणाम लगभग तैयार कर लिया है। मंगलवार को परिणाम घोषित किया जा सकता है। शिक्षा बोर्ड परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से काम कर रहा है। परीक्षाओं के दौरान निचार से फिजिक्स व कम्प्यूटर साइंस का पेपर चोरी हाने के कारण यह पेपर दोबारा करवाने पड़े थे, जिसके चलते परीक्षा परिणाम आने में भी कुछ समय अतिरिक्त लग रहा है। सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम एक साथ दिया जा सके, इसके लिए शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत प्रयास कर रहा है। बोर्ड परिणाम में छात्रों के परीक्षा परिणाम आरएलए आदि कम संख्या में हों, इसके लिए भी  प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार जमा दो की परीक्षाओं में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बैठे थे। इसके अलावा एसओएस से भी करीब 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। उधर, शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि सभी छात्रों को एक साथ व सही परिणाम ऑनलाइन मुहैया करवाने के लिए बोर्ड अधिकारी एवं कर्मचारी काम रहे हैं। परीक्षा परिणाम मंगलवार तक आ सकता है।