आतंक के खिलाफ अफगान संग भारत

पीएम मोदी ने की मदद की पेशकश

नई दिल्ली— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद देने की पेशकश की है। अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में गत शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में 140 से अधिक सैनिकों की मौत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना के बाद श्री गनी को पत्र लिखकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा कि आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई में भारत अफगानिस्तान की मदद करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कई ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश के बारे में जानकारी दी। श्री बागले ने ट््वीट करके कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की है।