उद्घोषित अपराधी दबोचा

चुराह —  पुलिस थाना तीसा के पीओ सैल की टीम ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी नदीम वासी गांव सरदोठा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उद्घोषित अपराधी के खिलाफ अदालती आदेशों की अवमानना को लेकर भादंसं की धारा 174ए के तहत एक ओर मामला दर्ज किया है। उद्घोषित अपराधी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नदीम अदालत में दायर सिविल सूट के मामले में नामजद था। मगर काफी अरसे तक अदालत में पेशियां भुगतने के लिए न पहुंचने पर उसे उदघोषित अपराधी करार दे दिया था। पुलिस को तभी से नदीम की तलाश थी। इसी बीच पुलिस थाना के पीओ सैल की टीम को नदीम की इलाके में मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए दबिश देकर नदीम को धर दबोचा। पुलिस ने नदीम के खिलाफ तीसा थाना में मामला दर्ज करने के बाद कागजी औपचारिकताएं पूरी की। नदीम को पुलिस रिमांड पर लेने हेतु अदालत में पेश करने के लिए चंबा ले जाया गया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा वीर बहादुर ने तीसा में अदालत द्वारा उदघोषित अपराधी के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।