ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की समीक्षा

देहरादून  — मुख्य सचिव एसरामास्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेलवे लाइन के बारे में बैठक की। रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने अवगत कराया कि पिटकुल के फोरेस्ट क्लीरयरेंस, यूपीसीएल की यूटिलिटी शिफ्टिंग, पुनर्वास प्लान आदि कार्यों में तेजी आई है। बैठक में बताया गया कि 14 अप्रैल, 2017 तक पिटकुल के फोरेस्ट क्लीयरेंस का प्रस्ताव सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर भारत सरकार को भेज दिया जाएगा। मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए दो करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। सीवरेज लाइन शिफ्ट करने के लिए जल संस्थान को जल्द टेंडर करने के निर्देश दिए गए। रेल विकास निगम लिमिटेड आरवीएनएल ने लाइन शिफ्ट करने की धनराशि जमा करने का आश्वासन दिया। साथ ही यूपीसीएल से 15 जुलाई तक यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया। खांडगांव, ऋषिकेश के नजदीक ट्रांसमिशन लाइन, को डायवर्ट करना है। इसके अलावा जल संस्थान द्वारा लगभग 200 मीटर वाटर सप्लाई लाइन भी शिफ्ट किया जाना है। ऋषिकेश में तीन पुल बनाने को टेंडर कर दिया गया है।