एचआरटीसी कर्मी 16 को बोलेंगे हल्ला

सोलन में परिवहन मजदूर संघ ने मुख्यालय के घेराव का लिया फैसला

सोलन— हिमाचल प्रदेश परिवहन मजदूर संघ की बैठक सोलन में आयोजित की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया है कि 16 मई को सभी कर्मचारी परिवहन निगम के शिमला स्थित मुख्यालय का घेराव करेंगे। बैठक में संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता को दिन-रात सुविधा देने वाली एचआरटीसी संकट में घिर गई है। परिवहन मंत्री व अधिकारी अपने कार्यकाल में अनियमितताओं के कारण  विवादों में घिरे हुए हैं। इन आरापों की निष्पक्षता से जांच हो, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि आज तक प्रबंध निदेशक ने अपने कार्यकाल में जो भी आदेश दिए, उनका किसी ने भी कभी पालन नहीं किया। कुछ आदेशों को अधीनस्थ अधिकारियों ने फेंक दिया व कई आदेशों  पर ट्रिब्यूनल ने स्टे लगा दिया है। निगम में की गई भर्तियों में भी प्रदेश के योग्य व क्षमतावान युवकों को दरकिनार कर चहेतों को तरजीह दी गई। उन्होंने कहा कि विभाग के आला अधिकारियों पर ब्लैंक शीट सौंपे जाने के भी संगीन आरोप लगे हैं। अनुबंध पर दिन-रात कार्य कर रहे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल रहा है। इन सभी मांगों को प्रबंधन वर्ग के ध्यान में लाया गया था, लेकिन निगम में भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने के बाद अधिकारियों ने वार्ता के सभी द्वार बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 16 मई को शिमला में मजदूर मुख्यालय के समक्ष आंदोलन करेंगे और इसी दौरान आगामी आंदोलन की रूपरेखा की भी घोषणा की जाएगी। शंकर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के अभाव की वजह से निगम की सैकड़ों बसें कार्यशालाओं में खड़ी हैं और निगम बिना मांग के और अधिक बसें खरीद रहा है। इसके चलते परिवहन निगम के कर्मचारियों को कई दिक्कतें हो रही हैं।