किंग्स की रॉयल जीत

आईपीएल-10 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर को आठ विकेट से मात

इंदौर – गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन और हाशिम अमला व मैक्सवेल की शानदार पारियों से आईपीएल-10 में किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर पर आठ विकेट से रॉयल जीत हासिल की। 149 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। हाशिम अमला ने 38 गेंदों में सर्वाधिक 58 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। पंजाब की आईपीएल के दसवें सीजन में यह दूसरी जीत है। इससे पहले एबी डीविलियर्स की धुआंधार पारी के बूते बंगलूर ने आईपीएल के आठवें मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 149 रनों की चुनौती रखी थी। बंगलूर के कप्तान शेन वॉटसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन महज 68 रन पर ही टीम के चार विकेट गिर गए, जिसके बाद इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे डीविलियर्स ने आखिरी चार ओवर में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 148 तक पहुंचा दिया। डीविलियर्स ने 46 गेंदों में तीन चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन बनाए। इससे पहले बंगलूर की टीम ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया था। इस मुकाबले में क्रिस गेल की जगह डीविलियर्स को खिलाया गया। डीविलियर्स ने इस फैसले को सही साबित किया, लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया और बंगलूर ने हार झेली।