घाटी में छात्र फिर भड़के

छात्रों ने पुलिस-सुरक्षा बलों पर बरसाए पत्थर, छह स्टूडेंट्स गिरफ्तार

श्रीनगर – कश्मीर घाटी में विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को सोमवार को पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी छह छात्रों को गिरफ्तार भी किया। गत 17 अप्रैल को पुलवामा में एक महाविद्यालय में घुसने वाले सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए सड़कों पर इकट्ठे हो गए, जिससे प्रशासन ने कालेज में शिक्षण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। लगभग एक सप्ताह तक बंद रहने के बाद जब कालेज खुले तो छात्रों ने एक बार फिर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसपी कालेज और उच्चतर माध्यमिक संस्थान के छात्र मौलाना आजाद रोड पर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों ने सुरक्षा बलों और दूसरे वाहनों पर पथराव भी शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का सहारा लेना पड़ा, लेकिन छात्रों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा। इस प्रदर्शन के कारण व्यस्त मौलाना आजाद रोड पर यातायात प्रभावित हुआ। पथराव के कारण एक नागरिक और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया  पुलिस ने बाद में छह छात्रों को गिरफ्तार किया।