घोषणाओं से आगे नहीं बढ़ पाई कांग्रेस सरकार

पालमपुर – सवा चार साल के शासनकाल में कांग्रेस सरकार घोषणाओं तक ही सिमट कर रह गई है। यह बात भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक घनश्याम शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विकास की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है और जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी ही परेशानियों से जूझ रहे हैं और प्रदेश के खाली खजाने पर केवल घोषणाओं से जनता को गुमराह किया जा रहा है। घनश्याम ने कहा कि बेराजगार भत्ते और सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन की राह ताक रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए बनाई गई व्यवस्था के तहत सब काम सुचारू रूप से होते रहे हैं और जनता विशेषकर कर्मचारी उन दिनों के फिर से लौटने का इंतजार कर रहे हैं। घनश्याम शर्मा ने कहा कि जनता अब चुनावों का इंतजार कर रही है, ताकि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन सके।