छोटे उद्योगों के लिए हों अलग श्रम कानून

बीबीएन — लघु उद्योगों के माध्यम से युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करवाने व सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को मजबूत करने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जबलपुर में हुई। इस अवसर पर देश भर में कार्यरत विभिन्न इकाइयों के लगभग 150 प्रतिनिधि शामिल हुए तथा लघु उद्योगों की नीतियों पर चर्चा की। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल और महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस बैठक में देश के अंदर सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए एक समग्र नीति बनाने, छोटे उद्योगों के लिए अलग श्रम कानून बनाने वाले विषयों पर चर्चा हुई।