जर्नलिज्म को बनेगा अंतरराष्ट्रीय संस्थान

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का विभाग विवि स्थापित करेगा। इस विभाग में छात्रों को मीडिया से जुड़े हर एक विषय का थ्यौरी ज्ञान तो मिलेगा ही, छात्रों को प्रेक्टिकल ज्ञान पर इस विभाग में अधिक सुविधा प्रदान की जाएगी। विवि में वर्तमान समय में पुराने भवन के चार कमरों में चल रहे जर्नलिज्म विभाग को ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का विभाग बनाने की योजना है। इसके लिए बजट का भी प्रावधान विवि प्रशासन की ओर से किया गया है। इस नए विभाग के बनने पर विवि मीडिया से जुड़े छात्रों को जहां अलग-अलग मीडिया स्टूडियो प्रेक्टिकल के लिए उपलब्ध करवाएगा। इसके साथ ही विभाग में प्रिंट मीडिया से जुड़े छात्रों के लिए अपने न्यूज पेपर, ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट हर तरह की सुविधा विवि प्रशासन मुहैया करवाएगा। विवि कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से इस विभाग को बनाने के लिए 50 लाख के बजट का प्रावधान विवि प्रशासन ने किया है।