जुमलों की घुट्टी पिलाकर निकल लिए प्रधानमंत्री

शिमला —  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस शिमला हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की शुक्रगुजार है। हवाई सेवाएं शुरू करने को सिर्फ उड़ान का नया नाम मिला है, बाकी सब पुराना है। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान ने पीएम के शिमला दौरे और रैली को लेकर कहा कि हिमाचल की जनता को नरेंद्र मोदी से बागबानों के साथ ही रेलवे विस्तार, पर्यटन, विशेष आर्थिक मदद व औद्योगिक पैकेज को लेकर घोषणाओं की उम्मीद थी, जो धराशायी हो गई। पीएम सिर्फ जुमलों की घुट्टी पिलाकर निकल लिए। पीएम ने पूर्व की भांति इस बार भी शिमला से अपना नाता जोड़कर भाषण तो लच्छेदार दिया, लेकिन जनहित के लिए कुछ देकर नहीं गए। सबसे अधिक मायूस तो बागबान हैं, चूंकि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय सेब पर आयात शुल्क बढ़ाकर सौ फीसदी कर सेब उत्पादकों को बचाने का बड़ा वादा किया था, लेकिन तीन साल बीतने के बावजूद पीएम के कोई राहत न देने से बागबान ठगा महसूस कर मायूस होकर घर लौटे।