टैक्सी बूथ को लेकर वकीलों का हंगामा

चंबा – शहर के कोर्ट परिसर के समीप टैक्सी स्टैंड बूथ के निर्माण को लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया। अधिवक्ताओं ने डीसी का घेराव करते हुए नारेबाजी कर प्रशासनिक फैसले का विरोध किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने डीसी की मौजूदगी में टैक्सी स्टैंड बूथ के अस्थाई ढांचे को उखाड़ फैंका। इसी बीच टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने भी मौके पर पहुंचकर जवाबी हमला बोलते हुए जिला प्रशासन के पक्ष में और बार काउंसिल के खिलाफ नारेबाजी आरंभ कर दी। इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल काफी तनावपूर्ण होकर रह गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सवेरे अदालत परिसर के समीप टैक्सी स्टैंड बूथ के निर्माण की सूचना मिलते ही मौके पर अधिवक्ताओं की भीड़ एकत्रित हो गई। अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक फैसले का विरोध करते हुए डीसी आफिस के रास्ते को रोककर नारेबाजी आरंभ कर दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे एडीएम शुभकरण सिंह व सहायक आयुक्त ने वाहन से उतरकर अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे। इसी बीच अधिवक्ताओं ने डीसी के वाहन को भी रोक लिया। डीसी सुदेश मोख्टा ने भी वाहन से उतरकर अधिवक्ताओं के साथ बातचीत की। इस मसले को लेकर मौके पर करीब दो घंटे तक प्रशासनिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं में गहमागहमी होती रही। बाद में डीसी ने अधिवक्ताओं को कार्यालय में बुलाकर भरोसा दिलाया कि उनकी भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा। डीसी के आश्वासन के बाद ही अधिवक्ता शांत हुए। उधर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन रावत व पूर्व अध्यक्ष जय सिंह ने कहा है कि अदालत परिसर के सौ मीटर के दायरे में टैक्सी स्टैंड बूथ का निर्माण हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संजय महाजन ने कहा कि वर्षों बूथ की की मांग पर डीसी ने जगह प्रदान की थी। उन्होंनें अधिवक्ताओं के टैक्सी स्टैंड बूथ के निर्माण के विरोध की कार्रवाई पर अफसोस जताया है। बहरहाल, सोमवार को टैक्सी स्टैंड बूथ के निर्माण को लेकर प्रशासन व अधिवक्ता आमने- सामने आ गए।