डिपुओं में नहीं पहुंचीं नई दालें

अभी टेंडर फाइनल नहीं, सरकार के पास पेंडिंग पड़ी फाइल

शिमला  – प्रदेश के डिपुओं से दालें गायब हो गई हैं। डिपुओं में लोगों को तीन नई दालें दी जानी हैं। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने दालों के टेंडर खोलकर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज रखे हैं, लेकिन अभी तक यह फाइल फाइनल नहीं की गई है। इससे अब डिपुओं में लोगों को दालें नहीं मिल रहीं। खाद्य आपूर्ति निगम ने चार नई दालों के टेंडर करवाए थे, जिनमें माह, मलका, मूंग व दाल चना शामिल हैं। चार दालों में सबसे ज्यादा कीमत उड़द यानी माह की आई थी। डिपुओं के माध्यम से तीन ही दालें  राशनकार्डधारकों को दी जानी हैं, ऐसे में खाद्य आपूर्ति निगम ने कम रेट की तीन ही दालों का चयन किया है, जिनमें मलका, मूंगी व दाल चना शामिल है, लेकिन दालों की फाइल सरकार के पास अभी भी पेंडिंग पड़ी हुई है। ऐसे में इन दालों की सप्लाई के आर्डर अभी तक नहीं दिए जा सके हैं। इससे डिपुओं में नई दालों की सप्लाई नहीं हो पाई है। प्रदेश में लोग डिपुओं में दालों के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनको वहां बताया जा रहा है कि दालें पहुंचने में अभी वक्त लगेगा। बीते माह में भी कई लोगों को दालें नहीं मिल पाई थीं। डिपुओं में नई दालें मार्च से दी जानी थीं, लेकिन समय पर टेंडर फाइनल नहीं हो पाए हैं। जिन लोगों को मार्च में दालें मिली हैं, उनको पिछले माह की बची हुई दालें दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजमाह, मसरी व काला मसर की दालें लोगों को डिपुओं के माध्यम से दी जा रही थीं, लेकिन अब दालों को बदला जाना है।

महीने के अंत तक सप्लाई की उम्मीद

सरकार ने चार नई दालों के लिए टेंडर करवाए थे। इनमें से तीन दालें डिपुओं में दी जानी हैं, लेकिन जिस तरह से सरकार ने अभी तक दालों की सप्लाई के आर्डर नहीं दिए हैं, उससे इस माह भी दालों की आपूर्ति में देरी हो सकती है। यदि सरकार अब सप्लाई का आर्डर देती भी है, तो डिपुओं में पहुंचने में वक्त लगेगा। इस तरह इस माह के अंत तक ही डिपुओं में नई दालें पहुंच पाएंगी।