नए भारत की परिकल्पना

( जयेश राणे, मुंबई, महाराष्ट्र )

नए भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में देश के विकास के लिए आवश्यक कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई। देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, तो अगले कुछ सालों तक की योजनाएं तैयार रहनी चाहिएं। इन योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए हर नागरिक का सहयोग अपेक्षित रहेगा। इस बैठक में उसी पर जोर देते हुए 2031-2032 तक देश की प्रति व्यक्ति आय तकरीबन दो लाख रुपए बढ़ जाने के संकेत दिए गए हैं। लोगों की आय बढ़ती जाना जितना अच्छा है, उतना ही सरकार की तिजौरी में समय पर टैक्स जमा होते रहना बहुत जरूरी है। साक्षरता और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान योजनाओं में शामिल है। देश के हर व्यक्ति का पढ़ने-लिखने के साथ-साथ बीमारियों से मुक्त होना भी आवश्यक है। देश को बड़ी सफलता हासिल करनी है, तो विकास के साथ इन मुद्दों पर विशेष ध्यान देना होगा। देश में कई लोगों के पास बड़ी मात्रा में गैर कानूनी धन, जायदाद हैं। जब उनके घर, दफ्तरों पर छापे मारे जाते हैं, तब उनका भंडाफोड़ होता है। देश के विकास की गति के दुश्मन रहे ऐसे लोगों पर सरकार की कड़ी नजर हो। देश के स्वर्णिम भविष्य का खाका सरकारी योजनाओं में तैयार हो रहा हो और इसे यथार्थ से रू-ब-रू करवाने के लिए हर नागरिक को भी अपनी भूमिका निर्धारित करनी होगी।