नवाही में हैड कांस्टेबल ने किया सुसाइड

सरकाघाट— मंडी के भियूली स्थित महिला थाना में कार्यरत मंडी पुलिस के हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने अपने घर नवाही सरकाघाट में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार  (40) मंडी महिला थाना में तैनात था और दो दिन की  मेडिकल लीव पर अपने घर नौबाही सरकाघाट गया हुआ था। शनिवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे घर में उसने फांसी लगाकर अपनी इहलीला खत्म कर ली। सूचना मिलते ही सरकाघाट से पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या के सही कारण का पता नहीं चला है। मामले की पुष्टि डीएसपी मदन धीमान ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।