पंचकूला में धड़ाधड़ कट रहे खैर

पुलिस ने झाडि़यों में छिपाए 1200 स्लीपर पकड़े, मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

पंचकूला —  गुरुवार की सुबह की पहली किरण के साथ ही टिक्करताल के साथ लगते वन क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग स्काड तथा पंचकूला पुलिस की टीमों ने दस्तक दी। दोपहर दो बजे तक सीएम फ्लाइंग स्काड व मोहित हांडा, आईपीएस थाना प्रबंधक चंडी मंदिर ने वन विभाग अधिकारी बीएस राघव तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को लेकर गांव लवासा, कुंभवाला, रसून के जगलों में खैर के अवैध कटान व खैर की बेशकीमती लकड़ी को तलाशती रही तथा अन्य साथियों को एकत्रित किया। इस आपरेशन के दौरान पुलिस को कामयाबी मिली तथा जंगल में दो अल-अलग स्थानों पर तस्करी के लिए काट कर रखा गई खैर की बेशकीमती लकड़ी पकड़ी गई। शुक्रवार के अभियान के दौरान पुलिस को खैर के पेड़ों के करीब 1200 स्लीपर तस्करों द्वारा छिपा कर रखे मिले। इसके अलावा टीम को करीब चार दर्जन खैर के पेड़ों के मूल मिले, जिनमें से कुछ को जला कर नष्ट करने की कोशिश खैर तस्करों द्वारा की गई थी तथा ज्यादातर अन्य को पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए घासफूस व पत्थरों के नीचे दबाया हुआ था। वन विभाग अधिकारी बीएस राघव ने स्वयं माना है कि यह खैर पेड़ जो आज कटे होने पता चले हैं का कोई भी परमिट जारी नहीं हुआ है और न ही यह वन अधिकारियों के नोटिस में हैं, अतः यह कटान पूरी तरह से अवैध व आपराधिक श्रेणी में गिना जाएगा। टीम में शामिल पटवारी के अनुसार इनमें से ज्यादातर पेड़ वन भूमि से काटे गए हैं। इस संबंध में थाना चंडीमंदिर पुलिस ने अलग अभियोग दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी है।