पब्लिक टायलट में ट्रैफिक बटन

एनडीएमसी की पहल, बटन दबाकर बताएं साफ है या नहीं

नई दिल्ली— लाल, हरे और पीले रंगों से ट्रैफिक कंट्रोल होता है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने इन रंगों का इस्तेमाल एक नई पहल के रूप में किया है। काउंसिल ने नई दिल्ली के पब्लिक टायलट्स में एक ऐसा बोर्ड लगाया है, जिसमें लाल, हरा और पीले रंग के तीन बटन लगे हैं। साथ ही इस बोर्ड पर लिखा है, क्या यह शौचालय स्वच्छ है? जवाब देने के लिए बोर्ड पर लगे इन तीन बटनों में से एक दबाना होगा। बटन दबते ही आपका सुझाव एनडीएमसी के पालिका भवन स्थित मुख्यालय तक पहुंच जाता है। गौर करने वाली बात यह है कि अगर कोई लाल बटन दबाता है तो मुख्यालय में बाकायदा सायरन बजता है। इसे बाकायदा एनडीएमसी ऑनलाइन रिकार्ड भी कर रही है। सूत्रों की मानें तो नई दिल्ली एरिया में तकरीबन 150 पब्लिक टायलट्स में ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं। इसके लिए एनडीएमसी ने एक प्राइवेट कंपनी के साथ करार भी किया है। इसी कंपनी पर बोर्ड की देखरेख की जिम्मेदारी है। एनडीएमसी के एक सीनियर आफिसर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत काउंसिल ने पब्लिक टायलट में यह बोर्ड लगाया है। पब्लिक टायलट्स के मामले में हम पूरे देश में अग्रणी रहेंगे। पहले स्मार्ट टायलट्स और अब ये बोर्ड लगाने के बाद हमारे प्रयासों को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। दूसरी बात यह है कि पब्लिक टायलट्स में बटन लगाने से लोगों के सुझाव भी सीधे तौर पर काउंसिल तक पहुंचेंगे।

यूं करना होगा

एनडीएमसी के मुताबिक, जो लोग पब्लिक टायलट्स यूज करने के लिए जाएंगे, उन्हें बोर्ड पर लगे इन तीनों में से कोई एक बटन दबाना होगा, जिस बटन को भी आप दबाएंगे, उसमें से लाइट जलेगी और आपके सुझाव को काउंसिल ेहैड क्वार्टर तक पहुंचा दिया जाएगा। जब तक लाइट नहीं जलेगी तब तक आपका सुझाव दर्ज नहीं हो पाएगा। बोर्ड पर हरा बटन स्वच्छ, पीला बटन ओके और लाल बटन अस्वच्छ विकल्प के लिए रखा गया है।