परिचालकों का अनशन जारी

शिमला – ठोस नीति की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशिक्षित परिचालकों ने सोमवार को तीसरे दिन भी अनशन जारी रखा। प्रशिक्षित बेरोजगार परिचालक संघ समिति ने आरोप लगाया कि सरकार व निगम प्रबंधन बेरोजगार का उत्पीड़न कर रहा है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश पठानिया ने कहा कि बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालक मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनके लिए ठोस नीति नहीं बना देती है। उन्होंने कहा कि सरकार व निगम प्रबंधन ने परिचालकों की कमी के दौरान उनसे बसों में कार्य लिया, मगर अब उनके लिए ठोस नीति बनाने से पीछे हट रही है।