पहले बच्चे को समझें, फिर उसे समझाएं

कुनिहार के आस्था बीएड कालेज में स्कूली गुणात्मक शिक्षण पर सजी कार्यशाला

कुनिहार — हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ संबंद्ध अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा विद्यालय स्तर पर गुणवत्ता शिक्षण विषय पर प्रथम राज्य स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय रुगड़ा के सहयोग से आस्था शिक्षा महाविद्यालय कुनिहार में किया गया। इसमें प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील पुंडीर, प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के शिक्षा विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. रोमेश चंद कौंडल, पूर्व प्रोफेसर डा. हरबंस राणा, जिला बिलासपुर के स्कूल जेजवीं के जीव विज्ञान प्रवक्ता सुरेश कपिल ने शिरकत की। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में कार्यशाला के संयोजक रुगड़ा स्कूल के अध्यापक डा. संजीव कुमार ने मंच परिचय के साथ कार्यशाला के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में तीन महत्त्वपूर्ण उप विषयों ‘गुणवत्ता की समझ और कक्षा-कक्ष में प्रभावशाली अधिगम, गुणवत्ता शिक्षण और अधिगम की प्रभावशाली विधियां व विद्यार्थी के बौद्धिक विकास में गुणवत्ता शिक्षण की सकारात्मक भूमिका’ पर विषय प्रवर्तकों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। जगवीर चंदेल ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का परिचय सभा के समक्ष रखा। प्रथम सत्र में डा. हरबंस राणा द्वारा ‘गुणवत्ता शिक्षण और अधिगम की प्रभावशाली विधियां’  विषय पर गुणवत्ता के मॉडल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे के मन को पढ़कर हम उसमें पाठ्यक्रम के प्रति रुचि पैदा कर सकते हैं। सभी बच्चों तक कैसे पहुंचे, इस पर मंथन करने की आवश्यकता है। शुकदेव शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के द्वारा शिक्षण अधिगम को कैसे प्रभावी बनाया जाए, यह साझा करने की आवश्यकता है। दूसरे सत्र में प्रो. रोमेश चंद कौंडल ने ‘गुणवत्ता की समझ और कक्षा-कक्ष में प्रभावशाली अधिगम’ विषय पर विचार रखते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार स्कूलों में गुणवत्ता लाने के लिए सकारात्मक प्रयास कर रही है। अंत में प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक सुशील पुंडीर ने गुणवत्ता शिक्षण में विद्यालय के मूल्यांकन, बच्चों के मूल्यांकन और पर्यवेक्षण की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जानकारी सभा को दी। आस्था शिक्षा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ और रुगड़ा का धन्यवाद किया। कार्यशाला में प्रदेश भर के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षकों ने भी भाग लिया।