पिंजौर में दिए सेहत के टिप्स

शहर में लोगों को डाक्टरों ने जंक फूड से दूर रहने की दी सलाह

 पिंजौर  —  क्षेत्र में इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण शहर के अस्पतालों में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। शहर के सामान्य अस्पताल पिंजौर कालका व अन्य प्राइवेट अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शहर के निजी अस्पताल के डाक्टर विमल ने बताया कि बदलते मौसम के साथ अनेक प्रकार की चीजों का भी मनुष्य को ध्यान रखना पड़ता है, जिससे कि उनके शरीर का तापमान भी अनुकूल बना रहे। उन्होंने बताया कि इस गर्मी में मनुष्य को थोड़ी देर बाद पानी जरूर पीना चाहिए और यदि किसी व्यक्ति को उल्टी और दस्त जैसी शिकायत होती है तो उसे उसी समय अस्पताल में डाक्टरों से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बदलते मौसम में बदल बढ़ती गर्मी अपना रुख दिखा रही है, जिससे कि बूढ़े बच्चे इस गर्मी में उल्टी व दस्त के कारण  शरीर में पानी की कमी  हो जाती है।  शरीर में पानी की कमी होने से ही अनेक प्रकार की दिक्कतें आती है। मनुष्य को यदि काम पर बाहर जाना है तो उसे धूप से बचना चाहिए और बच्चों को स्कूल जाते समय छाता वह अन्य सन लोशन बॉडी पर लगाने चाहिए, जिससे कि सूरज की तेज गर्मी मनुष्य के शरीर पर सीधे ना पढ़ सके । इस तेज बढ़ती गर्मी में जहां मनुष्य का भी बुरा हाल है, वहीं गांव में पशुओं व जानवरों के लिए भी विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। डाक्टरों ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलते समय सीधे.सीधे तेज धूप में न निकले।