पीजी कोर्सेज को एप्लीकेशन फार्म की तैयारी

शिमला — प्रदेश विश्वविद्यालय सत्र 2017-18 के लिए छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश के लिए जारी होने वाले एप्लीकेशन फार्म तैयार करने की प्रक्रिया को पूरा कर रहा है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म का पूरा फार्मेट तो विश्वविद्यालय कम्प्यूटर विंग द्वारा तैयार कर लिया गया है, अब विवि तैयार किए गए फार्मेट में खामियों को दूर करने के कार्य को पूरा करने में जुटा है। एचपीयू के लिए यह पहला अवसर है कि प्रदेश के छात्रों के लिए विवि पीजी कार्सेज के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया करवाने जा रहा है। ऐसे में विवि यह प्रयास कर रहा है कि ऑनलाइन जारी किए जाने वाले एप्लीकेशन फार्म में किसी तरह की कोई खामियां न रहें। विवि की ओर से शैक्षणिक सत्र 2017-18 का शैक्षणिक शेड्यूल एक सप्ताह पहले जारी कर दिया है। 29 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया भी पीजी कार्सेज के लिए विवि के इस शेड्यूल के आधार पर होगी। एचपीयू एमएमसी, एमएससी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, ज्योग्राफी, मैथेमेटिक्स, एमए फिजिकल एजुकेशन, इंग्लिश, सोशल वर्ग, एमएड, डीएचआरडी, पीजी, डीएमसी, एलएलसी, एमए बीई, एमए हिंदी, ट्रांसलेशन, संस्कृत, म्यूजिक, इकॉनोमिक्स, सोशलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, विजुअल आर्ट्स, योग स्टडी, रूरल डिवेलपमेंट, एमकॉम कार्सेज) में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस जारी करेगा। प्रो. गिरिजा शर्मा ने बताया कि एप्लीकेशन फार्म में खामियों को दूर कर एचपीयू जल्द छात्रों को आवेदन के लिए ऑनलाइन फार्म वेबसाइट पर अपलोड करेगी।